Kostenlose Uhr fur die Seite Apr / 04 / 2025 Fri 08:03:00 AM

शनिवार

चर्चा में..

वक्त बूँदों के उत्सव का था
बूँदें इठला रही थी
गा रही थीं बूँदें झूम - झूम कर
थिरक रही थीं
पूरे सवाब में

दरख्तों के पोर - पोर को
छुआ बूँदों ने
माटी ने छक कर स्वाद चखा
बूँदों का

रात कहर बन आयी थी बूँदे

सबेरे चर्चा में बारिश थीं

बूँदें नहीं !


- अरविन्द श्रीवास्तव.

2 टिप्‍पणियां:

डा राजीव कुमार ने कहा…

सबेरे चर्चा में बारिश थीं

बूँदें नहीं ! वाह भाई, वाह...क्या खूब..लिखा है आपने।

सुभाष नीरव ने कहा…

छोटी लेकिन एक बेहतरीन कविता, अन्तिम पंक्ति मन को कहीं गहरे स्पर्श कर गई!
सुभाष नीरव
09810534373
www.kathapunjab.blogspot.com

Related Posts with Thumbnails