सिक्योरिटी के लिए खतरा भी हो सकती है स्मार्टवॉच, पहनने से पहले ये
सावधानियां बरतें
-
आप जहां भी जाते हैं, आपकी स्मार्टवॉच भी साथ जाती है और आपके फोन के साथ
जुड़ी होने की वजह से यह सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। तो क्या आपको
फिटबिट, एपल व...
शुक्रवार
सोमवार
यातनाएं झेलनेवाला
रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो दूर है मुझसे
उसे बार-बार आमंत्रित करती रही
मेरी लहूलुहान कविताएं
उदास दिनों में एक बेहतरीन सपने सौपना चाहता हूँ उस स्त्री को
जिसे पृथ्वी पर मेरे होने का अंतिम सबूत मान लिया जाएगा !
यह मेरी एक कूटनीतिक विजय होगी
कि हमदोनों ऊँची चहारदीवारी लांघ सकेंगे अब
कि शिकारी कुत्तों को खदेड़ देंगे हमारे सपने
कि यातनाएं झेलनेवाला ही होगा
प्रेम करने में सबसे अव्वल !
- अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा, Mob.- 9431080862.
शनिवार
एक मृत सर्प का बयान
मारा गया मुझे
घेर कर खदेड़ कर
मारा गया मुझे बीहड़ों में
पुलिस मुठभेड़-सा
सड़कों पर किसी
वीभत्स दुर्घटना-सा
अँधेरे कमरे और टार्च की रोशनी में
घरों में स्टाइल बदल-बदल कर
मारा गया मुझे
मरते वक्त सुना मैंने
शस्त्र सज्जित मेरे हत्यारे
कह रहे थे-
यह खतरनाक जाति का है
बिलकुल विषैली प्रजाति का है !
= अरविन्द श्रीवास्तव
सदस्यता लें
संदेश (Atom)