Kostenlose Uhr fur die Seite website clocks

सोमवार

यातनाएं झेलनेवाला


रात
पिरहाना मछलियों-सी कुतरती रही तुम्हारी यादें
और दिन भर बदनाम कुर्सियों को सुनाता रहा मैं मुक्ति-गीत
एक गिटार ने मुझे जीने का गुर सिखाया
एक आत्मा जो दूर है मुझसे
उसे बार-बार आमंत्रित करती रही
मेरी लहूलुहान कविताएं
उदास दिनों में एक बेहतरीन सपने सौपना चाहता हूँ उस स्त्री को
जिसे पृथ्वी पर मेरे होने का अंतिम सबूत मान लिया जाएगा !

यह मेरी एक कूटनीतिक विजय होगी
कि हमदोनों ऊँची चहारदीवारी लांघ सकेंगे अब
कि शिकारी कुत्तों को खदेड़ देंगे हमारे सपने
कि यातनाएं झेलनेवाला ही होगा
प्रेम करने में सबसे अव्वल !


अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा,  Mob.- 9431080862.

शनिवार

एक उदास शाम का फुटनोट !


एक मृत सर्प का बयान

 
  मारा गया मुझे
घेर कर खदेड़ कर
मारा गया मुझे बीहड़ों में
पुलिस मुठभेड़-सा
सड़कों पर किसी
वीभत्स दुर्घटना-सा
अँधेरे कमरे और टार्च की रोशनी में
घरों में स्टाइल बदल-बदल कर
मारा गया मुझे

मरते वक्त सुना मैंने
शस्त्र सज्जित मेरे हत्यारे
कह रहे थे-
यह खतरनाक जाति का है
बिलकुल विषैली प्रजाति का है !
 
= अरविन्द श्रीवास्तव

Related Posts with Thumbnails