Kostenlose Uhr fur die Seite Apr / 04 / 2025 Fri 02:53:58 PM

शनिवार

नामवर सिंह ने किया बिहार प्रलेस कार्यालय का उद्‍घाटन




25.09.2009 बिहार प्रगतिशील लेखक संध के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस रहा जब वरिष्ठ आलोचक व प्रलेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नामवर सिंह ने पटना स्थित केदार भवन, जनशक्ति परिसर, अमरनाथ रोड में प्रलेस कार्यालय का उद्‍घाटन किया । कार्यालय कक्ष का नाम ‘कविवर कन्हैया कक्ष’ रखा गया। इस अवसर पर प्रलेस से जुड़े पदाधिकारी , साहित्यकार-लेखकों में - खगेन्द्र ठाकुर, ब्रज कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र राजन, अरुण कमल, कर्मेन्दु शिशिर, हृषिकेश सुलभ, संतोष दीक्षित, शहंशाह आलम, अरविन्द श्रीवास्तव सहित अनेक रचनाकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। नामवर सिंह ने कहा कि 
यह कार्यालय होने से बिहार की रचनात्मक सक्रियता बढेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts with Thumbnails