Kostenlose Uhr fur die Seite Apr / 16 / 2025 Wed 03:43:57 PM

मंगलवार

कवि सोमदेव को प्रबोध साहित्य सम्मान स्वरूप एक लाख की राशि और स्मारक।



मैथिली के प्रतिष्ठित कवि 76 वर्षीय सोमदेव को वर्ष 2011 के लिए प्रबोध सहित्य सम्मान दिए जाने की धोषणा स्वास्ति फाउन्डेशन की ओर से की गयी है। ज्ञातव्य है कि आचार्य सोमदेव इसके पूर्व साहित्य अकादमी द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। चानोदाइ, होटल अनारकली (उपन्यास), चैरेवेति, काल ध्वनि, लाल एशिया, मेघदूत, सहस्त्रमुखी चैक पर, सोम सतसई जैसे काव्यग्रंथों के रचयिता सोमदेव साठ वर्षों से अनवरत साहित्य सेवा में रत हैं।
1955 में मिथिला विश्वविधालय, दरभंगा से हिन्दी विभाग के उपाचार्य पद से निवृत होकर साहित्य साधना में निमग्न हैं। प्रबोध साहित्य सम्मान के रूप में उन्हें 19 फरवरी को पटना स्थित कालीदास रंगशाला में 1 लाख नगद और प्रतीक चिन्ह दिया जायेगा।

2 टिप्‍पणियां:

Arun sathi ने कहा…

badhai

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

सोमदेव जी को वर्ष 2011 के लिए प्रबोध सहित्य सम्मान दिए जाने की हार्दिक शुभकामनाएं .....

और आपको भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं .....!!

Related Posts with Thumbnails