Kostenlose Uhr fur die Seite Apr / 04 / 2025 Fri 09:36:17 AM

शुक्रवार

जर्मन कवि हास्ट्र बिंगेल की एक कविता-


घटनास्थल

यह घटनास्थल
घृण्य है हम काफी कुछ मिलते हैं
बिल्लियों और कुत्तों से प्यार
बेजान सुबहें
एक आदमी मर जाता है
यहाँ
वे पेड़ लगाते हैं मौत
कोई विश्ष्टि व्यक्ति नहीं
कल स्कूल से छुट्टी हुई ही थी
एक लड़का गाड़ी के नीचे कुचला गया
पौन घंटे पड़ा रहा पटरी पर अगर मुझे
डर न होता कि कोई देख लेगा
मैं उसे कम्बल ओढ़ा आता ।

हास्ट्र बिंगेलः जन्म - 6.10.1933., हेस्सेन, फ्रेंकफुर्त्त में निवास, संपादन, कहानियाँ एवं कविता की कई पुस्तकें प्रकाशित।1965 में ‘फ्रांकफुर्त्त-साहित्य-गोष्ठी’ की स्थापना।

1 टिप्पणी:

शरद कोकास ने कहा…

एक सभ्य मनुष्य के आंतरिक द्वन्द्व का बेहतरीन चित्रण है इस कविता मे ।

Related Posts with Thumbnails