

भारतीय रंगमंच के सबसे बड़े शख्सियत का खामोश हो जाना किसी सदमे से कम नहीं है, जनता के बीच

हबीब साहब के साथ बिताये पल को याद करते हुए, उन्हें नम आँखों से नमन करता हूँ।
तस्वीर र्में हबीब तनवीर के साथ अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा
तस्वीर र्में हबीब तनवीर के साथ अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा
1 टिप्पणी:
हबीब तनवीर साहब को मैं भी नमन करता हूं। उनको अरसे से जानता हूं। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे।
एक टिप्पणी भेजें