Kostenlose Uhr fur die Seite Apr / 01 / 2025 Tue 11:41:51 AM

सोमवार

मामूली आदमी का घोषणा पत्र



मामूली आदमी हूँ
असमय मरुँगा
तंग गलियों में
संक्रमण से
सड़क पार करते हुए
वाहन से कुचल कर
या पुलिस लाकअप में

माफ करना मुझे
अदा नहीं कर सकूँगा
मैं अपना पोस्टमार्टम खर्च ।


- अरविन्द श्रीवास्तव

गुरुवार

अंगूठे

बताओ, कहाँ मारना है ठप्पा
कहाँ लगाने हैं निशान
तुम्हारे सफेद - धवल कागज पर

हम उगेंगे बिल्कुल अंडाकार
या कोई अद्भुत कलाकृति बनकर
बगैर किसी कालिख, स्याही
और पैड के

अंगूठे गंदे हैं
मिट्टी में सने है
आग में पके हैं
पसीने की स्याही में।

- अरविन्द श्रीवास्तव
Related Posts with Thumbnails