समकालीन हिन्दी कहानी के चर्चित कथाकार कृष्ण प्रताप की स्मृति में वर्ष 2010 का कृष्ण प्रताप कथा सम्मान युवा एवं चर्चित कहानी कार वन्दना राग को पहला कृष्ण प्रताप कथा सम्मान उनके वर्ष 2010 में प्रकाशित प्रथम कहानी संग्रह यूटोपिया को प्रदान किया जाता है । यह निर्णय श्री विभूति नारायण राय, ममता कालिया एवं श्री दिनेश कुमार शुक्ल निर्णायक समिति के सदस्यों के व्दारा लिया गया । यह कथा सम्मान आगामी अक्टूबर माह में प्रदान किया जायेगा जिसमें कथाकार को 11000/- ग्यारह हजार की धनराशि ,प्रशस्ति पत्र ,पदक एवं शाल आदि भेंट किये जायेंगे । निर्णय की प्रशस्ति में कहा गया है कि युटोपिया की कहानियों में कहानी के स्थापित ढ़ाचों को तोड़ कर कहानी कार ने अपनी कहानियों के लिए रचना की नई जमीन तैयार की है । बन्दना की कहानियों की संवेदना दृष्टि अति सूक्ष्म होने के साथ - साथ दृष्टि प्रदान करती है । जो भीतर तक जाकर टोहती है। इन कहांनियों में बन्दनाराग कुशल किस्सागो नजर आती हैं।
समकालीन हिन्दी कविता का महत्वपूर्ण सम्मान केदार सम्मान, वर्ष 2011 हेतु प्रकाशकों, कविता के शुभचिन्तकों एवं कवियों से प्रवृष्टियां आमंत्रित की जाती हैं । वर्ष 2006 से 2011 के मध्य प्रकाशित कविता संकलन दो प्रतियों में आमत्रित किये जाते हैं । इस महत्वपूर्ण सम्मान में आजादी के बाद जन्में रचना कार ही शामिल हो सकतें हैं । इसमें वहीं प्रवृष्टियां स्वीकार होगी जिनकी रचनाधर्मिता केदारनाथ अग्रवाल की परम्परा में वैज्ञानिक चेतना के हिमायती हो । प्रविष्टियां 30 नवम्बर 2011 तक शामिल की जायेंगी ।
संयोजक:
नरेन्द्र पुण्डरीक
कृष्ण प्रताप कथा सम्मान / केदार सम्मान
नरेन्द्र पुण्डरीक
कृष्ण प्रताप कथा सम्मान / केदार सम्मान
डी0 एम0 कालोनी ,सिविल लाइन
बांदा - 210001 उ0 प्र0, मो0 9450169568
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें