Kostenlose Uhr fur die Seite website clocks

मंगलवार

महामहिम राष्ट्रपति को भेंट की गयी मधेपुरा के साहित्यकार की पुस्तक

कोसी अंचल के वरिष्ट साहित्यकार श्री हरिशंकर श्रीवास्तव ’शलभ’ की गवेष्णात्मक एवं शोधात्मक पुस्तक "मंत्रद्राष्टा ऋष्य श्रृंग " की प्रति महामहिम राष्ट्रपति श्री मती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को नोएडा (दिल्ली) के सिखवाल समाज के युवकगण ने भेंट की, ज्ञातव्य है कि ऋष्यश्रृंग सिखवालों के पूर्वज थे।

जनकवि बाबा नागार्जुन के जन्मदिवस पर




एक छोटी-सी, साहित्यिक यात्रा...

जनकवि बाबा नागार्जुन के जन्मदिवस पर दरभंगा से मिले आमंत्रण के क्रम में पटना से कवि शहंशाह आलम के साथ मुजफ्फरपुर पहुँचा, वहां प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा कवयित्री पूनम सिंह के आवास पर हमलोगों के सम्मान में काव्य-संध्या का आयोजन रखा गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आलोचक डा. रेवती रमण ने की, आयोजन की चर्चा स्थानीय समाचार-पत्रों में की गयी-

हिन्दुस्तान, दैनिक ७ जून २००९ मुजफ्फरपुर संस्करण

दूसरे दिन दरभंगा के ऎतिहासिक राज मैदान में, जहाँ पुस्तक मेले का भी आयोजन था, अपराह्न ३ बजे बाबा नागार्जुन को समर्पित संगोष्ठी एवं कविगोष्ठी का आयोजन रखा गया मुख्य वक्ताः डा.रामाकान्त मिश्र (दरभंगा) एवं डा. अरुण कुमार (राँची) ने बाबा नागार्जुन के साहित्यिक सफ़र पर मह्त्वपूर्ण व्याख्यान दिये फ़िर कविगोष्ठी में आमंत्रित कवियों- शहंशाह आलम(पटना), पूनम सिंह, रश्मि रेखा, रमेश ॠतम्भर, पुष्पागुप्त (मुजफ्फरपुर) अरविन्द श्रीवास्तव(मधेपुरा) अरुण नारायण(पटना) ने काव्य-पाठ किया. तीन घंटे तक चले आयोजन का समापन शोभाकान्तजी ने धन्यवाद ज्ञापन से किया ।
प्रस्तुति -अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा

सोमवार

अलविदा हबीब तनवीर…




भारतीय रंगमंच के सबसे बड़े शख्सियत का खामोश हो जाना किसी सदमे से कम नहीं है, जनता के बीच जनता की आवाज बनकर वे सदियों-सदी दिल में बनें रहेंगे…
हबीब साहब के साथ बिताये पल को याद करते हुए, उन्हें नम आँखों से नमन करता हूँ।
तस्वीर र्में हबीब तनवीर के साथ अरविन्द श्रीवास्तव, मधेपुरा
Related Posts with Thumbnails