Kostenlose Uhr fur die Seite website clocks

बुधवार

उर्दू में गुलज़ार का नया काव्य-संग्रह पंद्रह पांच पचहत्तर


मुझे अफ़सोस है सोनां
कि मेरी नज़्म से होकर गुज़रते वक्त बारिश में
परेशानी हुई तुमको
बड़े बेवक्त आते हैं यहां सावन
मेरी नज़्मों की गलियां यों भी अक्सर भीगी रहती है
कई गड्ढों में पानी जमा रहता है
अगर पांव पड़े तो मोच आ जाने का ख़तरा है

मुझे अफ़सोस है लेकिन-
परेशानी हुई तुमको कि मेरी नज़्म में कुछ रोशनी कम है
गुज़रते वक्त दहलीजों के पत्थर भी नहीं दिखते
कि मेरे पैरों के नाख़ून कितने बार टूटे हैं-
हुई मुद्दत कि चैराहे पे अब बिजली का खंभा भी नहीं जलता
परेशानी हुई तुमको-
मुझे अफ़सोस है सचमुच!
 
प्रकाशकः उर्दू मरकज़ अजी़माबाद
247 एम आई जी लोहियानगर
पटना-800 020. मोबाइल- 09431602575.

कोई टिप्पणी नहीं:

Related Posts with Thumbnails