वक्त बूँदों के उत्सव का था
बूँदें इठला रही थी
गा रही थीं बूँदें झूम - झूम कर
थिरक रही थीं
पूरे सवाब में
दरख्तों के पोर - पोर को
छुआ बूँदों ने
माटी ने छक कर स्वाद चखा
बूँदों का
रात कहर बन आयी थी बूँदे
सबेरे चर्चा में बारिश थीं
बूँदें नहीं !
- अरविन्द श्रीवास्तव.
2 टिप्पणियां:
सबेरे चर्चा में बारिश थीं
बूँदें नहीं ! वाह भाई, वाह...क्या खूब..लिखा है आपने।
छोटी लेकिन एक बेहतरीन कविता, अन्तिम पंक्ति मन को कहीं गहरे स्पर्श कर गई!
सुभाष नीरव
09810534373
www.kathapunjab.blogspot.com
एक टिप्पणी भेजें